Kolkata Mobile Snatched : बीच सड़क से युवती के हाथ से छीन ले गये मोबाइल, उसके बाद… | Sanmarg

Kolkata Mobile Snatched : बीच सड़क से युवती के हाथ से छीन ले गये मोबाइल, उसके बाद…

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इकबालपुर थानांतर्गत डायमंड हार्बर रोड पर युवती से मोबाइल फोन छीनने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शेख अब्दुल करीम (24) और अफरीदी अली (22) हैं। दोनों ही इकबालपुर थानांतर्गत मोमीनपुर इलाके के रहनेवाले हैं। अभियुक्तों के पास से एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद की गयी है। जानकारी के अनुसार मोमीनपुर की रहनेवाली रुकसा खातुन ने 8 जून को इकबालपुर थाने में मोबाइल छिनताई की शिकायत दर्ज करायी थी। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 8 जून की रात 10.40 बजे जब वह पैदल ही घर लौट रही थी तभी सेंट पॉल स्कूल के निकट बाइक सवार तीन युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और फ‌िर 24 घंटे के अंदर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच में पाया कि छिनताई करने से पहले अभियुक्त मोमीनपुर के एक पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए थे। वहां से तस्वीर मिलने पर अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Visited 247 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर