

उत्तर दिनाजपुर : जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन से पहले उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर के माटीगुंडा ग्राम पंचायत के काली मंदिर से जगतागांव नीलाजी, बीजूबारी, होते हुए पंडित पोटा 2 ग्राम पंचायत के दरीविट तक बाइक रैली निकाली गई। वहां एक नुक्कड़ सभा की गई। इस बाइक रैली में हिंदू, मुसलमान समेत सभी धर्तों के लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कनाईलाल अग्रवाल, इस्लामपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष जाकिर हुसैन, जिला तृणमूल युवा अध्यक्ष कौशिक गुण और कई तृणमूल नेता उपस्थित थे। इस रैली में हिंदू और मुसलमान सभी जगन्नाथ मंदिर के चारों ओर एकजुट हो जय जगन्नाथ का नारा लगाते दिखे। दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि कल शिवनगर कॉलोनी मैदान में प्रोजेक्टर के माध्यम से दीघा जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन समारोह दिखाया जाएगा और इस्लामपुर ब्लॉक से बड़ी संख्या में लोग उस मैदान में जुटेंगे। इसके अलावा पंडितपोटा 2 ग्राम पंचायत के प्रधान की ओर से बाइक रैली में शामिल लोगों को पेयजल व शीतल पेय उपलब्ध कराया गया।