Hooghly: हुगली में बम धमाका, 1 बच्चे की मौत, 3 घायल

Hooghly: हुगली में बम धमाका, 1 बच्चे की मौत, 3 घायल
Published on

हुगली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से ठीक एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के हुगली में आज सोमवार(06 मई) को बड़ा धमका हुआ है। हुगली के पांडुआ में हुए ब्लास्ट में 1 बच्चे की मौत हो गई जबकि 3 बच्चे जख्मी हैं। बताया जा रहा है कि बच्चों ने खेलते वक्त बॉल समझ कर बम को उठा लिया, तभी बम फट गया। चुनाव से ठीक पहले धमाका प्रशासन की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

खेलते समय बच्चों ने बॉल समझकर उठा लिया था बम

चश्मदीदों ने बताया कि बच्चे खेल रहे थे, तभी किसी बच्चे ने गलती से बॉल समझकर बम उठा लिया। तभी ये फट गया। ब्लास्ट की चपेट में वहां खेल रहे कई बच्चे आ गए। बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां 11 साल के राज विश्वास को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि एक बच्चे ने अपना हाथ खो दिया। दरअसल, पांडुआ हुगली लोकसभा सीट में आता है। यहां से BJP उम्मीदवार और हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने मामले में NIA जांच की मांग की है। इतना ही नहीं लॉकेट धरने पर भी बैठ गईं, उनका कहना है कि जब तक जांच के आदेश नहीं होते, वे धरने पर ही बैठी रहेंगी।

चाचा के यहां आया था मृतक बच्चा

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पांडुआ के तिन्ना नेताजीपल्ली कॉलोनी में कई बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। अचानक स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनी। जब उन्होंने वहां जाकर देखा तो कई बच्चे बम की चपेट में आ गए। इसके बाद लोगों ने बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती हुई। पुलिस बम धमाके के पीछे का कारण तलाश रही है। मृतक बच्चा बर्दवान के पल्ला का रहने वाला है। वह चाचा के यहां आया था। जबकि घायल बच्चों का नाम रूपम वल्लभ और सौरभ चौधरी बताया जा रहा है।

20 मई को होगी हुगली में वोटिंग

बता दें कि हुगली में ब्लास्ट ऐसे समय पर हुआ, जब यहां कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। हुगली सीट पर 5वें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी। यहां से लॉकेट चटर्जी मौजूदा सांसद हैं। उन्होंने 2019 के चुनाव में TMC की रत्ना जे को हराया था। इस बार भी बीजेपी ने हुगली से लॉकेट चटर्जी को टिकट दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in