Bengal Weather Update: दक्षिण बंगाल में बदल रहा है मौसम, आने वाले दिनों में झमाझम बारिश का अलर्ट | Sanmarg

Bengal Weather Update: दक्षिण बंगाल में बदल रहा है मौसम, आने वाले दिनों में झमाझम बारिश का अलर्ट

कोलकाता: बीते दिन जोका,सॉल्टलेक, हावड़ा मैदान समेत दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हुई बारिश से आम लोगों को बड़ी राहत मिली। रात में तापमान तेज हवाओं और बारिश के कारण अचानक लुढ़क गया। जिसके कारण रातभर लोगों को राहत मिली, लेकिन फिर आज सुबह से ही तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। अलीपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण बंगाल के लोगों को इस सप्ताह के अंत तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। दक्षिण बंगाल में अभी तक मॉनसून नहीं आया है। मौसम विभाग का मानना ​​है कि प्री-मॉनसून बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी। शनिवार से पूरे दक्षिण बंगाल में भारी बारिश हो सकती है।

शनिवार से मंगलवार तक होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस तरह की बारिश से मॉनसून से पहले बादलों की आवाजाही की संभावना बढ़ जाती है। शनिवार से कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दोनों 24 परगना समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश शुरू हो जायेगी। जो मंगलवार यानी 18 जून तक रुक-रुककर जारी रहने की उम्मीद है। इस दौरान कुछ इलाको में बिजली गरजने के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि बारिश होने से दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में तापमान थोड़ा गिरेगा और लोगों को उमस से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: मालदा में 4 साल के बच्चे में बर्ड फ्लू मिलने से हड़कंप, WHO की टीम करेगी जांच

इन जिलों में आज लू का अलर्ट

हालांकि, गुरुवार को दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुरा, बीरभूम, बर्दवान, नदिया और मुर्शिदाबाद में बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं, बारिश के बावजूद पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्से के जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी। अलीपुर मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को विशेष रूप से पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान में लू की चेतावनी जारी की है। हुगली, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में आज गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने राहत भरी जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार से इन सभी जिलों में बारिश होगी।

उत्तर बंगाल में कैसा रहेगा मौसम ?

दूसरी ओर उत्तर बंगाल भारी बारिश से तबाह है। उत्तर बंगाल के जिलों में मॉनसून पहले ही प्रवेश कर चुका है। इसके चलते मौसम विभाग ने अलीपुरद्वार, कूचबिहार में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। जलपाईगुड़ी में भी आंधी और भारी बारिश की चेतावनी है। जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और कलिम्पोंग में मंगलवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

Visited 6,730 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
3
3

Leave a Reply

ऊपर