बंगाल : आग की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

File pic
File pic
Published on

हावड़ा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक मकान में आग लगने से एक साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। उन्होंने बताया कि उलुबेरिया नगर पालिका की वार्ड संख्या 25 में परिजात इलाके में रविवार सुबह एक मकान में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनकी एक साल की बेटी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों ने मकान से धुआं निकलते देखा और जब वहां से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मकान का दरवाजा तोड़ने के बाद वहां यासीन मलिक (32), महिमा बेगम (27) और उनकी एक साल की बेटी के शव मिले। अधिकारी के मुताबिक, यासीन की मां नूरजहां बेगम गंभीर रूप से झुलस गईं जिन्हें उलुबेरिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in