Bengal SSC Scam: निर्दोष शिक्षकों के लिए आगे आई BJP, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पीएम मोदी
पीएम मोदी
Published on
कोलकात: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने कथित स्कूल भर्ती घोटाले से प्रभावित 'वास्तविक' उम्मीदवारों की मदद के लिए एक वेबसाइट और एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा की राज्य इकाई से 'वास्तविक' उम्मीदवारों के लिए एक कानूनी प्रकोष्ठ स्थापित करने को कहा था जिसके बाद बुधवार रात पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर को सार्वजनिक किया गया। भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के अनुसार भाजपा उन योग्य उम्मीदवारों की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है जो तृणमूल कांग्रेस द्वारा कुछ लोगों को अवैध तरीके से भर्ती किए जाने के कारण प्रभावित हुए हैं। हेल्पलाइन नंबर या वेबसाइट के माध्यम से शिकायत करने वाले संबंधित उम्मीदवार से हम बात करेंगे और उनके मामले की स्थिति का पता करेंगे। उसके अनुसार ही उन्हें मदद मुहैया कराई जाएगी।' राज्य में शुक्रवार को चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने घोटाले से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए भाजपा की प्रदेश इकाई को निर्देश जारी किया था और इस घोटाले से प्रभावित वास्तविक उम्मीदवारों की आवाज उठाने का आश्वासन दिया था।
बता दें क‌ि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए राज्य स्तरीय चयन परीक्षा-2016 (एसएलएसटी) की भर्ती प्रक्रिया को 22 अप्रैल को 'अमान्य' करार देते हुए इस प्रक्रिया के तहत हुई सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। अदालत के आदेश के बाद 25,753 शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in