Bengal News : घर की रसोई की मिट्टी खोदते ही निकल आये एक के बाद एक 40 सांप | Sanmarg

Bengal News : घर की रसोई की मिट्टी खोदते ही निकल आये एक के बाद एक 40 सांप

आंतकित परिवार ने ली रिश्तेदारों के यहां शरण
यह मंजर देख इलाके के लोगों ने भी अपने-अपने घरों में चलाया सर्च अभियान
सन्मार्ग संवाददाता
बनगांव : एक दो नहीं बल्कि बनगांव के पाइकपाड़ा इलाके में एक घर से 40 सपोलों के बरामद होने से पूरे इलाके के लोग आतंतिक हो गये। कहीं उनके घरों में भी सांप ने बिल तो नहीं बना रखा है इस आशंका पर सभी ने अपने-अपने घरों में खोजबीन कर डाली। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को इलाके के निवासी शोहराब मंडल के घर से यह सांप बरामद किये गये जो लगभग 4 फुट तक लंबे थे। शाेहराब के परिवारवालों का कहना है कि दो दिनों से उन्हें इधर-उधर सांप के बच्चे रेंगते दिख रहे थे जिससे वे लोग आतंकित हो गये। सभी घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां चले गये। वहीं सांप के उपद्रव की आशंका पर शोहराब ने सोमवार को एक सपेरा खेसमत मंडल की मदद से वहां सांपों की तलाश शुरू की। सपेरा ने निरीक्षण कर पाया कि घर के रसोई के नीचे ही सांपों ने डेरा डाल रखा था। उसी रसोई में मंडल परिवार का खाना बनता था। इस जगह को चिह्नित कर वहां मिट्टी खोदते ही एक के बाद एक 40 सपोले बरामद किये गये। इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ वहां जुट गयी। शोहराब का कहना है कि इन सांपों के उपद्रव के कारण उसे पूरी रसोई को तोड़नी पड़ गयी। सांपों के बरामद होने के बाद भी परिवारवाले अभी भी आंतकित हैं कि वे लोग वहां रहें या नहीं। उन सांपों को वन विभाग को सौंप दिये जाने की बात कही गयी है।

Visited 215 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर