

कोलकाता : बंगलाभाषी लोगों को बंगाल के बाहर कई राज्यों में उत्पीड़न को लेकर तृणमूल पूरे आक्रमक रूप में है। तृणमूल सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बुधवार को सड़क पर उतरकर प्रवासी मजदूरों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की है। अब इसे लेकर का स्पीकर विमान बनर्जी ने आग्रह करते हुए कहा कि बंगाल के सांसद जब संसद जाए तो वे बंगला भाषा में ही अपनी बातें रखें। स्पीकर ने कहा कि जिस तरह से भाजपा शासित राज्यों में बंगला भाषा का अपमान किया जा रहा है वह गलत है। इसलिए चाहते हैं कि बंगाल के सांसद बंगला भाषा में अपनी स्पीच दें। अन्य राज्यों में जाने से बंगला में ही बातचीत करें। इधर, सूत्रों की मानें तो बंगला भाषा मुद्दे पर विधानसभा में स्पेशल सत्र बुलाया जा सकता है। अगर यह सत्र होता है तो यह 2 - 3 दिनों का हो सकता है। ऐसी चर्चा तेज है जल्द ही इस पर निर्णय आ सकता है मगर अधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।