

मुख्य बातें
कई अहम ब्रिज और फ्लाईओवर प्रोजेक्ट पूरे होने के करीब
ग्रामीण कनेक्टिविटी में होगा सुधार
रोजगार और निवेश के बढ़ेंगे अवसर
सबिता राय, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नये साल की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही नयी उम्मीदें, नया जोश और नयी आशाएं हैं। इस साल बंगाल को क्या-क्या नया मिलने की संभावनाएं हैं जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्य चल रहे हैं। कई योजनाएं बंगाल को मिलने की उम्मीद है। कई नये काम शुरू हो सकते हैं तो कई कामों के पूरे होने की उम्मीद है।
ब्रिज और कनेक्टिविटी में सुधार
राज्यभर में पीडब्ल्यूडी, एचआरबीसी, केएमडीए ये सभी अपने-अपने अधीन ब्रिजों और फ्लाईओवर के रखरखाव पर जोर देते हैं। सूत्रों के मुताबिक नार्थ बंगाल से लेकर साउथ बंगाल तक ग्रामीण रोड कनेक्टिविटी में और सुधार किया जायेगा। इसी कड़ी में सेकेंड हुगली ब्रिज पर जारी अब तक का सबसे बड़ा मरम्मत कार्य है जो इस साल पूरा होने की उम्मीद है। फलस्वरूप सेंकेंड हुगली ब्रिज को और मजबूती तो मिलेगी ही साथ ही ब्रिज सुन्दर भी दिखेगा। रोजाना इस ब्रिज से लाखों लोग आवागमन करते हैं। दूसरी अहम योजना है खिदिरपुर ब्रिज। कमजोर हो चुके इस ब्रिज को तोड़कर नया ब्रिज तैयार करने का सुझाव हेल्थ चेकअप में दिया गया है। इसके अलावा गरियाहाट ब्रिज को मरम्मत कर नये रंगराेगन करने की भी योजना चल रही है। पंचायत विभाग के तहत पथश्री 4 परियोजना का शुभारंभ हो चुका है और इसी साल सैकड़ों किलोमीटर सड़कों का निर्माण और मरम्मत होगी।
बिजली के क्षेत्र में बड़ी परियोजना
साल 2026 में सबसे बड़े ऊर्जा निवेश प्रोजेक्ट्स में से एक शालबनी में JSW Energy के 1600 MW थर्मल पावर प्लांट का विस्तार है। सरकार ने इसके दूसरे चरण को मंजूरी दी है जिससे कुल 3200 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसके अलावा ग्वालतोड़ में भी बड़े प्रोजेक्ट पर काम जारी है। 100 मेगावॉट से अधिक की परियोजना को मंजूरी दी गयी है। 500 मेगावॉट का बैट्री स्टोरेज सोलर एनर्जी भी यहां स्थापित होने जा रही है। इसके साथ ही सबसे अहम है कि विद्युत विभाग अपने ग्राहकों के लिए सोलर सब्सिडी स्कीम भी लेकर आया है।
धार्मिक और सांस्कृतिक परियोजनाएं
इसी साल धार्मिक क्षेत्रों में भी कई उल्लेखनीय कार्य होने जा रहे हैं। नार्थ बंगाल में महाकाल मंदिर के लिए शिलान्यास होगा। सीएम ममता बनर्जी इसी महीने नार्थ बंगाल जायेंगी। इसके अलावा गंगासागर ब्रिज का भी काम शुरू होने जा रहा है। ये दोनों ही महत्वाकांक्षी योजनाएं है। न्यू टाउन में दुर्गा आंगन का काम शुरू हो गया है। इन सभी योजनाओं से धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा। नये रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।