बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट: चार औद्योगिक गलियारों पर लगी मुहर, रोजगार के खुलेंगे अवसर | Sanmarg

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट: चार औद्योगिक गलियारों पर लगी मुहर, रोजगार के खुलेंगे अवसर

कोलकाता : बंगाल में उद्योग को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार हर पहल कर रही है। अब सीएम ममता बनर्जी ने नयी नीतियों की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सातवें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का उद्घाटन करते हुए राज्य से निर्यात दोगुना करने, लॉजिस्टिक क्षमता को आधुनिक बनाने और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण के प्रोत्साहन की योजनाओं समेत कई नई नीतियों की घोषणा की। देश दुनिया से बीजीबीएस में शामिल होने के लिए आये उद्योगपतियों से भरे मंच से सीएम ने बंगाल में उद्योग के भरपूर असवरों का विस्तार से व्याख्यान किया। सीएम ने कहा कि बंगाल की अर्थव्यवस्था 8.41 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रही है और इस वित्त वर्ष में यह 212 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगी।

ये हैं अहम घोषणाएं : सीएम ने कहा कि बंगाल चार औद्योगिक गलियारों – डानकुनी-कल्याणी, ताजपुर-रघुनाथपुर, डानकुनी-झाड़ग्राम एवं दुर्गापुर-कूचबिहार की योजना बना रहा है। ममता बनर्जी ने पूर्वी क्षेत्र में ‘इंटरनेट कनेक्टिविटी’ सुधारने के लिए दीघा के समुद्री रिसॉर्ट में एक नए केबल लैंडिंग स्टेशन और जैव-ईंधन को प्रोत्साहन देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की अर्थव्यवस्था 8.41 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।

और इसका सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) चालू वित्त वर्ष में 212 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। फोर्ब्स इंडिया की हालिया रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल को भारतीय राज्यों में सकल घरेलू उत्पाद के मामले में छठें स्थान पर रखा गया था।

इस अवसर पर राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और प्रधान मुख्य सलाहकार अमित मित्रा ने कहा कि पूर्वी भारत का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक्स केंद्र डानकुनी में पहले से ही भंडारण गोदामों तक माल ले जाने के लिए नौ किलोमीटर का कन्वेयर बेल्ट है। बंगाल वैश्विक व्यवसाय सम्मेलन में ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, जापान, जर्मनी और फ्रांस सहित 35 देशों की सैकड़ों कंपनियां शिरकत कर रही हैं।

 

 

Visited 128 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर