

पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरी
बजट में उम्दा खिलाड़ियों के लिए भी घोषणा है। ऑलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स विजेता व पदक विजेताओं को राज्य सरकार ने पुलिस में नौकरी देने की घोषणा की है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस पद तथा सरकारी विभागों में नौकरी दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि अभी हाल में एक कार्यक्रम में भी सीएम ने यह कहा था कि जो पदक विजेता हैं वे अपना बायोडाटा खेल मंत्री अरूप विश्वास को दें। अगर कोई विजेता चाहे तो वह सरकारी नौकरी कर सकता है। इससे खिलाड़ी जगत के दिग्गजों ने खुशी व्यक्त की है। उन्हें उम्मीद है कि अधिक से अधिक खिलाड़ी इसका लाभ लेंगे।