बेहला चौरास्ता पर ट्रैफिक का होगा कायाकल्प, तैयार हुआ ब्लू प्रिंट
मेट्रो पिलरों के बीच की जगह में लगायी जाएगी लोहे की रेलिंग
ट्रैफिक पुलिस ने सीईएससी, निगम, आरवीएनएल और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ किया ज्वाइंट इंस्पेक्शन
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शुक्रवार की सुबह बेहला चौरास्ता पर सड़क दुर्घटना में एक 7 वर्षीय छात्र की मौत की घटना ने इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया था। कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा था कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटना न घटे। इस बीच शनिवार की सुबह से ही बेहला चौरास्ता पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस की ओर से कई कदम उठाए गए। बूम बैरियर लगाने के साथ ही इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी। भविष्य में इस तरह की घटन न घटे इसके लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार की दोपहर इलाके का दौरा किया। पुलिस अधिकारियों ने सीईएससी, कोलकाता नगर निगम, आरवीएनएल और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ ज्वाइंट इंस्पेक्शन किया। इस दौरान पुलिस की टीम ने बेहला चौरास्ता और डायमंड हार्बर रोड को राहगीरों के लिए और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ब्लू प्रिंट तैयार किया।
4 लैंप पोस्ट, दो इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर हटाए जाएंगे, बना ऑटो चैनल
ज्वाइंट इंस्पेक्शन के दौरान बेहला चौरास्ता पर डीएच रोड पर बने 4 इलेक्ट्रिक लैंप पोस्ट हटाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बेहला चौरास्ता के उत्तर पश्चिम इलाके में स्थित दो इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर को हटाने के लिए सीईएससी से कहा गया है। पुलिस अधिकारियों ने इंस्पेक्शन के दौरान पाया कि डीएच रोड पर बने मेट्रो रेल के दो पिलरों के बीच जगह खाली होने के कारण राहगीर वहां से भी सड़क पार करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में पुलिस ने डीएच रोड के ऊपर मेट्रो रेल के दो पिलरों के बीच लोहे की रेलिंग लगाने के लिए आरवीएनएल से कहा है। इस दौरान कोलकाता नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग को बेकार पड़ी जगह पर फुटपाथ बनाने के लिए कहा गया है ताकि इसका इस्तेमाल राहगीर कर सकें। इसके अलावा बेहला चौरास्ता पर राहगीरों के सुरक्षित सड़क पार करने के लिए पुलिस की ओर से आरवीएनएल और पीडब्ल्यूडी को कटआउट बनाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा इलाके में ऑटो चैनल बनाया गया जहां से ऑटो ड्राइवर यात्रियों को अपने वाहन में बैठाएंगे और उन्हें उतारेंगे। इसके अलावा सरसुना से बेहला चौरास्ता की तरफ आने वाले ऑटो को चौरास्ता पर आने के बाद दाहिने की तरफ से घूमकर आना होगा। पुलिस की ओर से पूरे बेहला चौरास्ता का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्वाइंट इंस्पेक्शन के दौरान निर्णय लिया गया कि ऑटो से आने वाले बारिशा हाई स्कूल के छात्रों को अब सड़क पार करने की जरूरत नहीं है। उन्हें अब ऑटो ड्राइवर स्कूल के सामने उतार सकेंगे। हालांकि पुलिस का यह निर्णय कितना कारगर होगा, यह पुलिस अधिकारियों की भी समझ में नहीं आ रहा है।
Behala Accident के बाद होश में आया प्रशासन, अब …
Visited 208 times, 1 visit(s) today