

मिदनापुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार 21 अप्रैल को पश्चिम मिदनापुर के शालबनी का दौरा करेंगी। वह जिंदल की प्रस्तावित ताप विद्युत परियोजना की आधारशिला रखेंगी। गुरुवार को नबान्न विधानसभा हॉल से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर कालबैसाखी के कारण शालबनी स्थित जिंदल पावर प्लांट के कार्यक्रम स्थल में तबाही मच गई। भीषण काल बैसाखी तूफान ने शालबनी में तबाही मचायी। भारी बारिश के कारण फैक्ट्री का उद्घाटन स्थल क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के शिलान्यास समारोह से पहले जिंदल फैक्ट्री के अंदर बनाए जा रहे पंडाल का हैंगर गुरुवार की शाम को आए तूफान के दौरान ढह गया। इस आयोजन के लिए अब केवल तीन दिन शेष हैं। आयोजन स्थल को पुनः सजाने के लिए पहल की गई है। हालाँकि, आयोजकों को मौसम के पूर्वानुमान की वजह से परेशानी के संकेत दिख रहे हैं।