परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, घटनास्थल पर मिले बम बांधने के सामान
सन्मार्ग संवाददाता
बशीरहाट : बशीरहाट के हाड़वा थाना अंतर्गत शालीपुर ग्राम में सोमवार को हुए तेज विस्फोट से पूरा इलाका गूंज उठा। विस्फोट ने लोगों की नींद तोड़ दी और वे बाहर निकलकर विस्फोट की जगह देखने पहुंचे। लोगों ने देखा कि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े थे। परितोष मंडल का एक हाथ उड़ गया था तो दूसरे व्यक्ति नारायण पालित के शरीर पर भी जगह-जगह गंभीर जख्म थे। लोगों से खबर पाकर हाड़वा थाने की पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, हालांकि वहां परितोष को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से बम बनाने की सामग्रियां बरामद की हैं जिससे पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि बम बांधते समय हुए विस्फोट में परितोष की मौत हुई है। इसके विपरीत परितोष के परिवारवालों का आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या की गयी है। वह तृणमूल का सक्रिय कर्मी था जिस कारण उसे धमकियां मिल रही थीं। वह बाउल कलाकार था और इससे उसका परिवार चलता था। उनका कहना है कि रात में वह पार्टी की एक बैठक में शामिल होने गया था। संभवतः वहां से वापसी के दौरान उसे जानबूझकर उस जगह पर बुलाया गया था। उसके शरीर पर के जख्मों को देखकर उनका दावा है कि पहले उसे चाकू मारा गया और उसके बाद बम मारा गया है। वहीं घायल नारायण की पत्नी दीपिका ने भी आरोप लगाया है कि रात को उसे तृणमूल के ही कुछ लोग बुलाकर ले गये थे। वह नया-नया तृणमूल कर रहा था जिस कारण कईयों को उससे खुन्नस थी। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं इस घटना को लेकर विरोधी पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनाव के 4 दिन बाकी रह गये हैं, उस दिन हिंसा फैलाने के उद्देश्य से ही तृणमूल के कर्मी बम बांधने में सक्रिय हैं। यहां भी वही काम चल रहा था। कहा जा रहा है कि चुनाव की घोषणा के बाद से 24 दिनों में इसे मिलाकर 14 लोगों की मौत हुई है। बम विस्फोट से हुई इस मौत को लेकर इलाके के लोग आतंकित हैं।
हाड़वा में बम विस्फोट में बाउल कलाकार की मौत
Visited 157 times, 1 visit(s) today