Baranagar By-Election: ममता बनर्जी ने इस बिंदास एक्ट्रेस को दिया टिकट

Baranagar By-Election: ममता बनर्जी ने इस बिंदास एक्ट्रेस को दिया टिकट
Published on

कोलकाता : तृणमूल ने दो विधानसभा सीटों पर उपनिर्वाचन के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बरानगर विधानसभा सीट से अभिनेत्री व तृणमूल नेता सायंतिका बनर्जी चुनाव लड़ेंगी जबकि भगवानगोला सीट से रेयात हुसैन सरकार को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि बरानगर से विधायक रहे तापस राय ने हाल में ही तृणमूल से इस्तीफा दे दिया है। वह भाजपा में शामिल हो गये हैं तथा उत्तर कोलकाता से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं तृणमूल विधायक रहे इदरीश अली के निधन के बाद भगवानगोला सीट खाली है। लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल के उम्मीदवारों की सूची की घोषणा से पहले ऐसी चर्चा थी कि सायंतिका बनर्जी को बांकुड़ा से टिकट मिल सकता है, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। इस बार उन्हें विधानसभा उपचुनाव में प्रार्थी बनाया गया है। सायंतिका साल 2012 में बंगाली फिल्म आवारा के जरिए चर्चा में आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। वह कई डांस शो में भी नजर आ चुकी हैं। 2018 बंगाल यूथ अवॉर्ड में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in