ED Office पहुंची अयन शील की पत्नी काकोली

ED Office पहुंची अयन शील की पत्नी काकोली
Published on

कोलकाता : भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार प्रमोटर अयन शील की पत्नी काकोली शुक्रवार (Friday) को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय पहुंचीं हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, अयन के घर और दफ्तर की तलाशी में उसके और काकोली के नाम पर दो संयुक्त बैंक (Bank) खातों के दस्तावेज मिले हैं। साथ ही काकली के नाम से अलग से खाता होने का पता भी चला है। इस बारे में जांचकर्ता उनसे पूछताछ कर सकते हैं। काकली को पहले भी कई बार सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी ऑफिस में देखा जा चुका है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, काकोली अयन की कंपनी एबीएस इंफोजोन के निदेशकों में से एक रही हैं। काकोली के साथ अयन के बेटे अभिषेक और अयन की फर्म के दो कर्मचारियों को भी शुक्रवार (Friday) को तलब किया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in