सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र इस महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव खत्म हो चुके हैं और नतीजे भी आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा का अगला सत्र 26 जुलाई से शुरू करने की तैयारी चल रही है। 26 जुलाई से सत्र आयोजित करने पर चर्चा के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी। यह सत्र संक्षिप्त होगा। अधिकारी ने यह भी बताया कि 4 या 5 अगस्त इन दो तारीखों पर भी चर्चा जारी है कि सत्र शुरू किया जा सकता है, हालांकि स्पीकर विमान बनर्जी ने कहा कि अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
Visited 95 times, 1 visit(s) today