Arijit Singh : अरिजीत ने स्कूटी से जाकर बूथ पर जाकर डाला वोट | Sanmarg

Arijit Singh : अरिजीत ने स्कूटी से जाकर बूथ पर जाकर डाला वोट

मुर्शिदाबाद : लाेकसभा चुनाव में मंगलवार को तीसरे चरण में बंगाल में चार सीटों पर मतदान हुआ। इनमें से एक मुर्शिदाबाद सीट हैं जहां बालीवुट के सिंगर अरिजीत सिंह भी वोटर हैं। इस दिन अरिजीत सिंह स्कूटर से ही बड़े सादगी में अपनी पत्नी कोयल के साथ मतदान करने पहुंचें। सिंगर जियागंज शिवतला के निवासी हैं। वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मंगलवार सुबह ही अपने घर लौटे और मंगलवार दोपहर सिंगर प्रितम सिंह प्राइमरी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचें। उन्हें देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हो गये। मधुर आवाज के धनी अरिजीत सिंह की फैंस देश दुनिया में है। ‘तुम ही हो’ जैसे गानों के जरिये सिंगर ने फैंस पर अपनी आवाज का खूब जादू चलाया है।

Visited 177 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर