कोलकाता : राज्य में एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। इस नंबर पर फोन करके रैगिंग को लेकर शिकायत दर्ज होगी। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। मंगलवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम से सीएम ममता बनर्जी ने यह एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर जारी किया। सीएम ने कहा कि जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना से सबक लेते हुए रैगिंग से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू करने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जेयू में कथित रैगिंग के कारण एक छात्र की मौत हो गई। यहां स्नातक प्रथम वर्ष के एक छात्र की इस माह के शुरू में दूसरी मंजिल की बालकोनी से गिरने के कारण मौत हो गयी थी। इस सिलसिले में विश्वविद्यालय के 13 पूर्व एवं वर्तमान छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Visited 97 times, 1 visit(s) today