5 जनवरी को दिल्ली में चुनाव आयोग की अहम बैठक

बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 की तैयारी तेज
5 जनवरी को दिल्ली में चुनाव आयोग की अहम बैठक
Published on

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता: नये साल की शुरुआत के साथ ही पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो जाएगी। इस समय राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है, जो फरवरी तक जारी रहेगी। अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी। इससे पहले जनवरी में बंगाल चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, 5 जनवरी को नयी दिल्ली में होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों के साथ राज्य के सीईओ मनोज अग्रवाल, राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी आनंद कुमार और केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में केंद्रीय बलों की तैनाती समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इससे पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 25 एजेंसियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की है।

इन एजेंसियों की मदद से चुनाव से पहले अवैध लेनदेन, तस्करी और गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। गौरतलब है कि SIR प्रक्रिया में हाल ही में संशोधन कर सभी चरणों की समयसीमा सात दिन आगे बढ़ाई गई है। मसौदा मतदाता सूची 16 दिसंबर को जारी की गई थी, जिस पर आपत्तियां 15 जनवरी तक दर्ज कराई जा सकती हैं। सभी आपत्तियों के निपटारे के बाद 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी।

5 जनवरी को दिल्ली में चुनाव आयोग की अहम बैठक
TMC ने बांग्लादेश मुद्दे पर केंद्र को घेरा, किए कई चुभते सवाल

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in