West Bengal Weather: बंगाल में बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट, जानें ताजा अपडेट

West Bengal Weather: बंगाल में बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट, जानें ताजा अपडेट
Published on

कोलकाता: बीते दिन सोमवार को हुई बारिश से दक्षिण बंगाल में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बुधवार को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बनने की संभावना है। बाद में यह चक्रवात में बदल सकता है। इसके चलते कोलकाता समेत पूरे राज्य में तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। इस सप्ताह के अंत तक बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। आपको आगे बताते हैं कि आज बंगाल में कैसा रहेगा मौसम।

चक्रवात बनने से मौसम में बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव बनने की संभावना है। इसके बाद यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और एक चक्रवात का रूप ले सकता है। शुक्रवार सुबह मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरा दबाव बनने की संभावना है। मौसम विभाग इस पर नजर रख रहा है कि क्या यह निम्न दबाव आगे चलकर चक्रवात में बदल जाएगा या नहीं।

पूरे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आज से अगले सोमवार तक कोलकाता समेत राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में आज मंगलवार और बुधवार को बारिश हो सकती है। साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। वहीं प्रदेश में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उस दिन पूर्वी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कोलकाता समेत अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तर बंगाल के जिलों में भी अगले सोमवार तक बारिश होने की संभावना है। आज मंगलवार को जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार में कुछ जगहों पर भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है।

मछुआरों के लिए चेतावनी जारी

शुक्रवार से तटीय इलाकों में 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान समुद्र में तेज लहरें उठेंगी। 23 मई से मछुआरों को समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है । मौसम विभाग ने मछुआरों को 23 मई तक समुद्र से वापस लौटने की सलाह दी गई है।

कोलकाता में कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। सोमवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in