प्रतिमा विसर्जन के बाद कुछ घाट हुए साफ तो कुछ पर अभी भी गंदगी

प्रतिमा विसर्जन के बाद कुछ घाट हुए साफ तो कुछ पर अभी भी गंदगी
Published on

एक से दो दिनों में बाकी के घाट भी हो जायेंगे साफ

कोलकाता : दुर्गा पूजा के समापन के साथ ही महानगर के विभिन्न घाटों पर प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद कोलकाता नगर निगम सफाई में जुट गया है। शुक्रवार को रात से ही बाबूघाट, बाजेकदमतल्ला घाट समेत महानगर के सभी गंगा घाटों पर सफाई अभियान की शुरुआत केएमसी की ओर से की गई है। मालूम हो कि शुक्रवार रात को आयोजित कार्निवल रैली में कोलकाता की करीब 96 पूजा समितियों ने हिस्सा लिया था, जिस कारण देर रात तक बाबूघाट पर इन प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। कुछ प्रतिमाओं का विसर्जन बाजेकदमतल्ला घाट पर भी किया गया। वहीं उत्तर कोलकाता की कुछ दुर्गा पूजा समितियों द्वारा प्रतिमाओं का विसर्जन अहिरीटोला घाट पर संपन्न हुआ। चूंकि अधिकतर प्रतिमाएं इन्हीं घाटों पर विसर्जित की गयी हैं इसलिए विशेष तौर पर इन घाटों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

इसके लिए गंगा नदी में क्रेन उतारा गया, जिससे प्रतिमाओं के अवशेष को निकाला जा रहा है। इसके अलावा फूल, कपड़ा, प्लास्टिक के साथ ही अन्य कचरों को भी निकाला जा रहा है। वहीं एक ओर जहां कुछ घाटों पर निगम की ओर से सफाई के काम को पूरा कर लिया गया तो कुछ घाटों पर अब भी गंदगी पड़ी है। विसर्जन के बाद से बागबाजार, निमतल्ला, काशीपुर समेत अन्य घाटों पर अभी भी गंदगी और प्रतिमाओं के अवशेष पड़े है। यहां जहां-तहां मिट्टी के टुकड़े, तैरते फूल, कपड़े समेत अन्य कचरों से घाट के किनारे ढके हुए हैं। इस संबंध में निगम की ओर से बताया गया कि बाबूघाट और बाजेकदमतल्ला घाट की सफाई कर ली गयी और बाकी के घाट बागबाजार, निमतल्ला समेत जितने भी घाटों पर अभी तक सफाई नहीं की गयी है उसे भी एक से दो दिनों में साफ कर दिया जायेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in