

महेशतल्ला : महेशतल्ला के रवींद्रनगर आकड़ा फाटक में दो गुटों में झड़प के बाद इलाके के स्थानीय लोगों के साथ ही सर्वोदय हिंदी विद्यालय हाई स्कूल के छात्र मारुति साव ने पथराव की घटना को बयां करते हुए कहा कि मंजर बहुत ही भयावह था। उसने कहा कि स्कूल के आगे और पीछे से पथराव के साथ बमबाजी की घटना से हम पूरी से सहम गए थे। इस बीच स्कूल के कई शिक्षक बुरी तरह घायल भी हो गए थे। इस बीच काफी संख्या में स्कूल के सामने अभिभावक जमा हो गये और अपने अपने अपने बच्चों की समालती की दुआ करने लगे। इस तरह पथराव की घटना के बारे में एक छात्र की मां रीना कपूर ने कहा कि इस तरह की घटना पहली बार हुई है। इस घटना के बाद रात भर नींद नहीं आयी। कुछ लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस यदि सक्रिय भूमिका निभाती तो इस तरह की घटना पर लगाम लगायी जा सकती है। ईश्वर का लाख लाख शुक्रिया है कि इलाके में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। इसके अलावा कई छात्रों के अभिभावकों ने इलाके में शांति कायम करने की अपील की है।
दक्षिण 24 परगना जिला तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने यह कहा
दक्षिण 24 परगना जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने इलाके के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की थी मगर लोगों ने शांति का परिचय देते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया। आगे उन्होंने इलाके के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की।