
हुगली : साउंड सिस्टम को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार धनियाखाली थानांतर्गत दसघरा और बोशो इलाकों में रक्षा काली पूजा के अवसर पर कई जगहों पर ट्रॉली वैन में बड़े-बड़े स्पीकर बॉक्स और चोंगा लगाए जा रहे थे, जो रात में तेज और कर्कश ध्वनि में बजने वाले थे। धनियाखाली थाने की पुलिस को जैसे ही सूचना मिली उसने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आयोजकों को अत्यधिक ध्वनि में माइक बजाने से मना कर दिया। उन्हें ध्वनि प्रदूषण के दुष्परिणामों के बारे में समझाया गया और ध्वनि प्रदूषण से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। सुप्रीम कोर्ट एवं पश्चिम बंगाल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देश का पालन करने की हिदायत दी गयी। पुलिस ने ट्रॉली वैनों में लगे भारी स्पीकर बॉक्स और चोंगा को मौके से हटा दिया।