अधीर रंजन ने केंद्रीय एजेंसियों को लेकर चिंता जताई

कहा : आई-पैक तृणमूल की ‘आंख और कान'
अधीर रंजन ने केंद्रीय एजेंसियों को लेकर चिंता जताई
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि राजनीतिक परामर्श कंपनी आई-पैक तृणमूल कांग्रेस की ‘आंख और कान’ की तरह काम करती है। अधीर चौधरी ने गुरुवार को आई-पैक के कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर कहा, ‘आई-पैक एक कॉर्पोरेट कंपनी है। ममता बनर्जी की पार्टी के लिए इसका क्या काम है?’ उन्होंने कहा, ‘आई-पैक तृणमूल की आंख और कान की तरह काम करती है। वे तृणमूल की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर तरह की रणनीति बनाने में लगे हुए हैं, और इसके लिए वे पैसे के बदले कुछ भी कर सकते हैं।’ चौधरी ने केंद्रीय एजेंसियों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, ‘दूसरी सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बीते वर्षों में हम पर हर तरह के संवेदनशील दस्तावेज के आधार पर आरोप लगाए जाते रहे हैं। ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का हमारे देश की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है, यहां तक कि हमारे पार्टी नेताओं, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ झूठे आरोप और झूठे अभियोग लगाने के लिए भी।’ चौधरी ने कहा कि इन घटनाओं से राजनीतिक उद्देश्यों के लिए जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का पता चलता है। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in