Actress lost life : काल के गाल में समा गई अभिनेत्री

Actress lost life : काल के गाल में समा गई अभिनेत्री
Published on

कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि बारानगर में एक लॉरी की चपेट में आने से एक टेली एक्ट्रेस की मौत हो गई। मृतका का नाम सुचंद्रा दासगुप्ता है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात सुचंद्रा शूटिंग के बाद अपने घर पानीहाटी लौट रही थी। तभी बारानगर थाने के घोषपारा के पास एक लॉरी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारण बीटी रोड पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। सुचंद्रा ने 'गौरी एलो' समेत कई सीरियल में काम किया है। शनिवार को भी वह शूटिंग के बाद घर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक्ट्रेस ने बाइक की ऑनलाइन बुकिंग की थी। बारानगर जंक्शन के पास सिग्नल पर बाइक के सामने एक साइकिल आ गई। बाइक चालक ने ब्रेक लगाया। सुचंद्रा बाइक से गिर गई, तभी पीछे से एक 10 पहिया वाहन ने उसे कुचल दिया। एक्ट्रेस ने हेलमेट पहना हुआ था। लेकिन ऐन मौके पर वो टूट गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in