पार्टी के खिलाफ जाने वालों पर होगी कार्रवाई : सुकांत मजूमदार | Sanmarg

पार्टी के खिलाफ जाने वालों पर होगी कार्रवाई : सुकांत मजूमदार

जेयू मुद्दे पर कहा, ‘राज्य में एक और राज्य बनाने की कोशिश’
सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : ​जिलाध्यक्ष बदले जाने को लेकर प्रदेश भाजपा के कई सांगठनिक जिलों के कार्यकर्ताओं में रोष चल रहा है। हाल में मथुरापुर, डायमण्ड हार्बर समेत कुछ जिलों के कार्यकर्ताओं ने साल्टलेक स्थित पार्टी मुख्यालय में आकर जिलाध्यक्ष बदले जाने के विरोध में प्रदर्शन भी किया था। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अयोग्य लोगों को जिलाध्यक्ष बनाया जा रहा है जबकि पंचायत चुनाव में पार्टी के लिये लड़ने वाले कार्यकर्ताओं को बैठा दिया गया है। इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि पार्टी के खिलाफ जाने वालों पर कार्रवाई करने को हम बाध्य होंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरी या विपक्ष के नेता की ऐसी स्थिति नहीं है कि रुपये लेकर जिलाध्यक्ष बनाना पड़े। इस तरह का बयान कुछ निकृष्ट लोगों का है। उन्हें चिह्नित करने का काम किया जायेगा और पार्टी का अनुशासन नहीं मानने पर उचित कदम उठाया जायेगा।’ इधर, जेयू के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अ​ति वामपंथ वालों का अखाड़ा बन गया है। इस मामले में राज्य सरकार को कड़े कदम उठाये जाने चाहिये ना कि जेयू को अलग-थलग कर राज्य में एक और राज्य बनाने की को​शिश करनी चाहिये।

Visited 140 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर