फर्जी सर्टिफिकेट लेकर नौकरी का इंटरव्यू देने आया अभियुक्त गिरफ्तार

फर्जी सर्टिफिकेट लेकर नौकरी का इंटरव्यू देने आया अभियुक्त गिरफ्तार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्राथमिक शिक्षा परिषद में 2014 के टेट उत्तीर्ण उम्मीदवारों का इंटरव्यू चल रहा है। जहां दक्षिण 24 परगना के स्कूलों के लिए शिक्षक नियुक्ति का इंटरव्यू चल रहा है, वहीं मंगलवार को उत्तर 24 परगना के गाईघाटा में रहने वाले बप्पा देवनाथ नाम के अभियुक्त को इंटरव्यू के दौरान डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन का सर्टिफिकेट चेक करने के दौरान उसे प्राथमिक शिक्षा परिषद के कर्मचारियों ने फर्जी पाया। इसके बाद इस बात की जानकारी विभाग के उच्च अधिकारी को दी गई एवं सर्टिफिकेट फर्जी पाए जाने के कारण अभियुक्त को विधाननगर पूर्व थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसने किस तरह से यह फर्जी सर्टिफिकेट हासिल किया, पुलिस इसकी जांच में जुटी है। बप्पा देवनाथ 2014 में हुए टेट परीक्षा में उत्तीर्ण था और नौकरी पाने के लिए जो नियम है उसके लिए डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन में पास होना जरूरी है। इस कारण सभी परीक्षार्थियों के सर्टिफिकेट की जांच की गई। इस दौरान बप्पा देवनाथ का सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया और गहन पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in