Panihati में दिनदहाड़े दुकान से गहने ले उड़े अ​भियुक्त

Panihati में दिनदहाड़े दुकान से गहने ले उड़े अ​भियुक्त
Published on

खड़दह : खड़दह (Khardaha) थाना अंतर्गत पानीहाटी अंचल के काचकल मोड़ सोदपुर-मध्यमग्राम रोड पर स्थित एक आभूषण दुकान में आये 2 युवक दुकानदार को चकमा देकर गहने ले उड़े। दुकानदार सहदेव दत्ता को जब इसका पता चला तो उन्होंने खड़दह पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंगलवार को छानबीन शुरू की। दुकान के मालिक ने बताया कि वे दोनों क्रेता बनकर दुकान में आये और हिंदी में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे बच्चे के लिए ​रिंग देखेंगे। उन्होंने कुछ अंगूठियां देखी भीं और 5 हजार मूल्य का एक रिंग पसंद किया। इसके साथ ही उन्होंने चेन और लॉकेट भी देखें। दोनों ने 500 रुपये दिये और कहा कि वे एटीएम से कुछ रुपये निकालकर आ रहे हैं फिर वे अपना रिंग ले जायेंगे, हालांकि जाने के काफी समय तक वे लौटे नहीं। रुपये देकर किसी के नहीं लौटने पर दुकानदार को आखिरकार संदेह हुआ और उसने चीजों को एक बार फिर देखना शुरू किया। सहदेव ने पाया कि लॉकेट वाला एक पैकेट वहां नहीं था। अभियुक्त युवकों ने इस पर हाथ साफ कर दिया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in