कोलकाता : नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रपति को नहीं बुलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी जी सब कुछ पलट सकते हैं नोट पलट सकते हैं। संसद पलट सकते हैं। एक दिन ऐसा आयेगा कि जनता उनकी सरकार को ही पलट देगी। केशपुर में मीडिया से बाते करते हुए अभिषेक ने मोदी की तूलना रोम के राजा से की जो कि देश जल रहा था और वह बासूरी बजा रहा था। उन्होंने कहा कि मोदी आदिवासी व महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। जिस ससंद की शुरूआत राष्ट्रपति के भाषण से होती है। उन्हीं को संसद के नये भवन के उद्घाटन पर नहीं बुलाया गया। इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता है। इससे पता चलता है कि मोदी सरकार आदिवासी व महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। इसलिए विरोधी पार्टी ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस शासनकाल में पेट्रोल जहां 50 रुपये होता था वह 100 रुपये और जो केरोसिन 10 रुपये होता था वह 110 रुपये हो गया है। महंगाई आसमान छू रही है और जनता त्रस्त है। ऐसे में जल्द ही जनता उनका तख्ता पलट देगी।
अभिषेक का मोदी पर तीखा हमला, कहा जनता पलट देगी आपकी सरकार
Visited 112 times, 1 visit(s) today