पूर्व मिदनापुर के लोगों का दिल जीता अभिषेक ने

पूर्व मिदनापुर के लोगों का दिल जीता अभिषेक ने
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिले के विभिन्न जगहों पर बुधवार को शंख ध्वनि और ढोल बाजे के साथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी का जोरदार स्वागत किया गया। जन संयोग यात्रा के दौरान अभिषेक बनर्जी इस दिन कांथी, खेजुरी समेत कई जगहों पर पहुंचे। इस दौरान सांसद ने खेजुरी में फेरी भ्रमण कर कई मछुआरों के साथ बातचीत की तथा उनकी समस्याओं का जायजा लिया। अभिषेक बनर्जी ने खेजुरी में एक विशाल रोड शो किया जिसमें भारी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। इसके पहले सांसद रामनगर में पहुंचे तथा वहां पर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की। इसके अलावा सांसद ने कई लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। अभिषेक बनर्जी के नंदीग्राम कार्यक्रम को लेकर टीएमसी कर्मियों में भारी उत्साह व्याप्त है। नंदीग्राम में उनके कार्यक्रम में भूमि आंदोलन के शहीदों का परिवार नजर आएगा। दलीय सूत्रों से जानकारी मिली कि अभिषेक गुरुवार को चांदीपुर बाजार के खुदीराम चौराहे से पदयात्रा शुरू करेंगे और शाम को नंदीग्राम बस स्टैंड पहुंचेंगे। रास्ते में चांदीपुर के हंसचड़ा बाजार में चाय चक्र में वे शामिल होंगे। नंदीग्राम बस स्टैंड में एक सभा को संबोधित करेंगे। वे उस सभा में भूमि रक्षा आंदोलन के शहीदों के परिजनों से अलग से बात करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in