अभिषेक ने कहा – मेरे पास छिपाने जैसा कुछ भी नहीं

अभिषेक ने कहा – मेरे पास छिपाने जैसा कुछ भी नहीं
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ​शिक्षक भर्ती मामले में गुरुवार को ईडी की टीम के समक्ष सांसद अभिषेक बनर्जी पेश हुए। एक घंटे के भीतर ही वे कार्यालय से बाहर निकल आये। उल्लेखनीय है कि अभिषेक बनर्जी से ईडी ने उनकी चल-अचल संपत्ति का हिसाब मांगा था, साथ ही ईडी ने उनकी विदेश यात्राओं के दस्तावेज और जानकारी भी मांगी थी। 10 अक्टूबर को अभिषेक बनर्जी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सभी दस्तावेज ईडी को सौंप दिए थे। अभिषेक बनर्जी सुबह 11.05 बजे के करीब सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे। सूत्रों की माने तो ईडी की ओर से कहा गया कि दस्तावेजों की छानबीन में समय लगेगा, इसलिए ईडी अधिकारियों ने उनसे ज्यादा पूछताछ नहीं की।
दस्तावेजों का अध्ययन शुरू किया ईडी अधिकारियों ने
दोपहर करीब 12 बजे ईडी कार्यालय से निकलते हुए तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक ने कहा कि उन्होंने जांचकर्ताओं को 6,000 पेज के जवाब दिए हैं। इधर, ईडी सूत्रों के मुताबिक इन दस्तावेजों के अध्ययन का काम शुरू हो गया है। वहीं अभिषेक ने भविष्य में भी जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया। ईडी कार्यालय से बाहर निकलकर उन्होंने कहा कि उन दस्तावेज को देखने के बाद ईडी अधिकारी मुझे बुला सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके वकील ने कहा था कि गुरुवार को जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि सिर्फ दस्तावेज देना है लेकिन फिर भी मैं आया ताकि ईडी अधिकारी को कुछ पूछना है तो पूछ सकते हैं।
मैंने हमेशा जांच में सहयोग किया है
तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में ईडी के कार्यालय से बाहर आने के बाद कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वह राज्य में कथित स्कूल रोजगार घोटाले की जांच में केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हैं। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। अगर मुझे दोबारा समन भेजा गया तो मैं ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हूं। मैंने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना विस्तृत जवाब सौंप दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in