बारिश के बीच ही अ​भिषेक ने नदिया में की नवज्वार यात्रा | Sanmarg

बारिश के बीच ही अ​भिषेक ने नदिया में की नवज्वार यात्रा

बादकुल्ला में जनसभा रद्द होने पर भी लोगों से जाकर मिले
नदिया : तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को ही घोषणा की थी कि कुछ भी क्यों न हो जाये उनकी नवज्वार यात्रा नहीं रुकने वाली है। अपने इस अभियान को पूरा करने के पहले वे कहीं नहीं रुकने वाले। इस घोषणा के अनुसार शुक्रवार को नदिया में दूसरे दिन व नवज्वार यात्रा के 44वें दिन उन्होंने 4 हजार किलोमीटर की जनसंयोग यात्रा पूरी की। बारिश के बावजूद हाथ में छाता लेकर ही उन्होंने कृष्णनगर से नवज्वार यात्रा की शुरुआत कर दी। इस दौरान तृणमूल नेतृत्व ने उनका भव्य स्वागत किया। कृष्णनगर में रोड शो करने के बाद वे चाकदह पहुंचे। चाकदह में लोगों के बीच पहुंचकर उनसे हाथ मिलाकर तृणमूल सांसद ने उनका अभिभावन किया। तृणमूल महासचिव ने यहां मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही बंगाल के भविष्य हैं। उन्हें हर क्षेत्र में आगे आना होगा, बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा। यहां के युवा चुनौती लेंगे और आसमान की ऊंचाइयों को छुएंगे। उन्होंने जिले के युवा ए​थिलेट्स को सम्मानित करते हुए उन्हें आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया। साथ ही कहा कि यहां ​​​जिले-जिले व गांव-गांव में प्रतिभाएं छिपी हैं। हम उनके लिए रास्ते बनायेंगे। वहीं इस बीच बादकुल्ला में आंधी से जनसभा मंच के शेड के टूट जाने से कुछ लोगों के घायल हो जाने की खबर पाकर उन्होंने इस बाबत खोजखबर ली। उन्होंने सबसे पहले परिस्थितियों को संभालने का निर्देश सांगठनिक नेताओं को दिया। जनसभा रद्द होने पर उन्होंने जनसंयोग किया। नदिया जिले में नवज्वार यात्रा अभियान के तहत तृणमूल महासचिव ने हरिनघाटा में बारिश के बावजूद रोड शो और लोगों के बीच पहुंचकर इस कार्यक्रम को पूरा किया। उन्होंने कहा कि बारिश में भी लोगों का जो उत्साह उन्हें देखने को मिला है वह इससे अभिभूत हैं। जनता के लिए ही उनकी लड़ाई है, जो वे लड़ रहे हैं।

Visited 144 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply