सांगठनिक बदलावों पर अभिषेक ने कहा, ‘सितम्बर में ही जमा कर दी थी रिपोर्ट’ | Sanmarg

सांगठनिक बदलावों पर अभिषेक ने कहा, ‘सितम्बर में ही जमा कर दी थी रिपोर्ट’

Abhishek Banerjee

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना जिले के आमतला में डॉक्टर्स कनवेंशन के बाद पत्रकारों काे संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस में सांगठनिक बदलावों के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘मैंने अपना काम कर लिया हैं। अब यह पार्टी पर है कि वह आवश्यक बदलाव करे। मैंने सितम्बर महीने में ही अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।’ इधर, हुमायूं कबीर को लेकर अभिषेक ने कहा, ‘यह उनका व्यक्तिगत बयान है। मैं पहले भी यह स्पष्ट कर चुका हूं कि मैं संगठन में काम करना चाहता हूं।’ राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी की बैठक व उसके नतीजों पर अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘अगर पार्टी ने काेई निर्णय लिया है और किसी काे योग्य समझकर आवश्यक कार्य उसे सौंपा गया है, तो अब आने वाले दिनों में खुद को साबित करने की जिम्मेदारी उनकी होगी। मुझे जब भी कोई जिम्मेदारी दी गयी, मैंने उसमें खरा उतरने की पूरी कोशिश की।’ बांग्लादेश के मुद्दे पर अभिषेक ने कहा, ‘मैंने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि देश का संविधान मानना होगा और राज्य की इसमें कोई भूमिका नहीं है। केंद्र सरकार किस तरह बांग्लादेश की सरकार के साथ सख्ती से अथवा उनकी भाषा में पेश आती है, यह पूरी तरह केंद्र पर निर्भर है।’ भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। हालांकि भाजपा के लिए सब कुछ राजनीतिक है। चाहे व आरजी कर हो या फिर बांग्लादेश। आपकी सरकार सत्ता में है। भाजपा नेता जाकर दिल्ली में क्यों विरोध नहीं करते हैं ? केंद्र के निर्णय का तृणमूल कांग्रेस समर्थन करेगी या फिर गृह मंत्रालय ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी करे जिसमें राज्य सरकार को इस मामले से निपटने की क्षमता दी जाए।’

Visited 41 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर