

हुगली : साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम मोहम्मद अफसर (26) है। वह पांडुआ थानांतर्गत शेखपुकुर बालीघाट इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के पास से 23 सिम कार्ड, 8 इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, 4 नए मोबाइल और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपित ने बारहवीं तक की पढ़ाई की है। पहले वह ऑटो रिक्शा चलाता था, लेकिन बाद में ऑटो छोड़कर रंग-रोगन के काम से जुड़ गया। पिछले तीन महीनों में उसके रहन-सहन में अचानक काफी बदलाव देखा गया, जिससे पुलिस को शक हुआ। स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, पांडुआ में सामंत गली स्थित एक बहुमंजिला अपार्टमेंट से बुधवार की रात उसे गिरफ्तार किया गया। वह इस अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर किराये पर रहकर साइबर ठगी का गोरखधंधा कर रहा था। गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने छापा मारा और आरोपित को रंगे हाथों पकड़ लिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित ने एक नामी कंपनी की ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइट की हूबहू नकल तैयार कर रखी थी। इसके बाद वह उस नकली वेबसाइट का प्रचार-प्रसार फेसबुक पर विज्ञापन के माध्यम से करता था, ताकि आम लोग उस वेबसाइट से ऑनलाइन खरीददारी करें। जैसे ही लोग वेबसाइट के जरिए अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी डालते, अफसर उन जानकारियों को चुरा लेता और उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेता था। वह लगभग दो महीने से ठगी का धंधा कर रहा था। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है। आरोपित को 10 दिन की पुलिस हिरासत की अर्जी के साथ चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया गया।