अचानक घर में घुसा युवक, बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने कर दी जमकर पिटाई | Sanmarg

अचानक घर में घुसा युवक, बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने कर दी जमकर पिटाई

Fallback Image

उत्तर 24 परगना: बच्चे के अपहरण की आशंका में उत्तेजित भीड़ ने एक युवक की पिटाई कर दी। ये घटना उत्तर 24 परगना में हुई है। गायघाटा इलाके में आज रविवार(23 जून) की सुबह बच्चा चोरी के शक में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ से युवक को बचाकर थाने ले गई। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: Sealdah Train: शुरू हो गई सियालदह में नई 12 कोच वाली लोकल ट्रेन, इन रूटों पर होगा फायदा

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, बेरीगोपालपुर गायघाटा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह से ही तनाव बरकरार है। स्थानीय निवासियों का दावा है कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों से एक अनजान युवक इलाके में घूमता हुआ नजर आ रहा था। आरोप है कि रविवार सुबह आरोपी युवक एक व्यक्ति के घर में घुस गया। उस घर के मालिक का दावा है कि युवक ने घर में घुसकर उनकी बेटी को बुलाया। शख्स की बेटी के होश तब उड़ गए जब उसे एहसास हुआ कि युवक इशारा कर रहा है। इसके बाद देखते ही देखते इलाके में हंगामा मच गया। स्थानीय निवासियों ने कथित तौर पर युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पास में ही बांध दिया और फिर पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी को अपने साथ थाने ले गई है। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।

Visited 73 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर