वंदे भारत के संरक्षण के लिए बेलूड़ में खुलेगा वर्कशॉप

वंदे भारत के संरक्षण के लिए बेलूड़ में खुलेगा वर्कशॉप
Published on

कोलकाता : पूर्व रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के रखरखाव को और अधिक सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से बेलूड़ मठ के समीप एक आधुनिक रेलवे वर्कशॉप का निर्माण करने जा रही है। यह वर्कशॉप बेलूड़ स्क्रैप यार्ड के भीतर स्थापित किया जाएगा, जहां विशेष रूप से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की समय-समय पर ओवरहालिंग और तकनीकी जांच की जाएगी। पूर्व रेलवे के जीएम मिलिंद के. देउस्कर ने गुरुवार को इस प्रस्तावित परियोजना का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह स्थान वर्कशॉप के लिए अत्यंत उपयुक्त है क्योंकि इसके समीप ही लिलुआ वर्कशॉप स्थित है, जिससे तकनीकी और संचालन संबंधी सहायता सुगमता से उपलब्ध हो सकेगी। सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है और अगले कुछ हफ्तों में निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। लिलुआ से बेलूड़ मठ तक पहले से ही एक रेलवे लाइन मौजूद है, जिसका उपयोग रेक के आवागमन में किया जाएगा। इसके साथ ही बेलूड़ की ओर से भी एक नयी रेलवे लाइन का निर्माण शुरू हो चुका है। यह लाइन वर्षों से बंद पड़ी थी लेकिन अब इसे फिर से चालू करने की दिशा में कार्य तेज कर दिया गया है। हावड़ा डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि अगले दो से तीन सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। कार्य की अवधि के दौरान हावड़ा और बेलूड़ मठ के बीच ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से प्रतिबंधित रहेगी और कुछ ट्रेनें रद्द भी की जा सकती हैं। हालांकि दोनों दिशाओं की वैकल्पिक लाइनें चालू रहेंगी, जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा और बंडेल दोनों ओर से बेलूड़ डिपो तक पहुंच सकेगी।

बंडेल-बेलूड़ मठ लाइन को मिलेगा नया जीवन

करीब डेढ़ दशक पहले बंडेल से बेलूड़ मठ स्टेशन तक रेल लाइन बिछाई गई थी, जिसमें एक नया प्लेटफॉर्म और मठ की ओर जाने के लिए झील पर पुल का भी निर्माण किया गया था लेकिन तकनीकी समस्याओं, विशेष रूप से लाइन के अत्यधिक ऊंचे और तीखे मोड़ों के कारण यह परियोजना ठप पड़ गई थी। अब इस समस्या का समाधान निकालते हुए नई योजना के अंतर्गत इसे दोबारा सक्रिय करने की दिशा में प्रयास शुरू हो चुके हैं। भविष्य में बंडेल से बेलूड़ मठ के बीच लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की भी योजना है, जिससे आम यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।

रखरखाव की केंद्रीय इकाई बनेगा बेलूड़

बेलूड़ में प्रस्तावित यह वर्कशॉप पूर्व रेलवे, दक्षिण-पूर्व रेलवे और पूर्व-मध्य रेलवे के अंतर्गत चल रही सभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रमुख रखरखाव केंद्र बनने जा रहा है। इस नयी सुविधा से न केवल इन आधुनिक ट्रेनों के संचालन में गति और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी, बल्कि यात्रियों को भी अधिक सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in