घाटाल के एक माध्यमिक परीक्षार्थी ने परीक्षा परिणाम देखने के बाद की खुदकुशी

फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

मिदनापुर: माध्यमिक विद्यालय के छात्र ने परिणाम घोषित होने के कुछ ही समय बाद अपने घर के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। यह चौंकाने वाली घटना पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटाल ब्लॉक के बीरसिंह ग्राम पंचायत के गोपीनाथपुर में घटी। मृतक का नाम रीतम घोष (15) बताया जाता है। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मिदनापुर जिले के बीरसिंह ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गोपीनाथपुर में रहने वाला रीतम घोष ने इस बार श्री अरबिंदो विद्या मंदिर से माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा दी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रीतम ने इस बार मध्यमा में 347 अंक प्राप्त किए हैं। परिणाम देखकर रीतम परेशान हो गया। परिवार के सदस्यों का कहना है कि रीतम को बेहतर परिणाम की उम्मीद थी। लेकिन, किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा फैसला ले लेगा। उसका शव उसके कमरे के अंदर से पंखे से फांसी से लटका पाया गया। उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थय केंद्र ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना को लेकर पूरे इलाके में शोक फैल गया है। वहीं खबर मिलते ही घाटाल थाने की पुलिस ने जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in