टीटागढ़ से भारी संख्या में बम बरामद | Sanmarg

टीटागढ़ से भारी संख्या में बम बरामद

Fallback Image

टीटागढ़ : टीटागढ़ के वल्लभभाई पटेल रोड इलाके से शनिवार को खड़दह थाने की पुलिस ने भारी संख्या में टिफिन बम बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार कूड़ेदान के निकट बम को देखकर इलाके के कुछ लोगों ने पुलिस को खबर दी जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर पांच बम बरामद किए। दूसरी ओर रविवार को भी पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाते हुए वहां से एक और बम बरामद किया। बताया जा रहा है कि ये सभी शक्तिशाली बम थे। उनके विस्फोट करने से बड़ी घटना हो सकती थी। किन लोगों ने और किस उद्देश्य से इन बमों को इलाके में रखा था पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

Visited 161 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर