सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सिर्फ नेता व मंत्री ही नहीं बल्कि एसएससी नियुक्ति घोटाले की काली कमाई सरकारी अधिकारियों के बैंक अकाउंट में भी गयी है। अब शिक्षा विभाग के 7 से 8 अधिकारी सीबीआई के स्कैनर पर हैं। सीबीआई के अनुसार घोटाले से जुड़े अधिकारियों के बारे में पता चला है। यह लोग एजेंट के संपर्क में रहते थे। उनके बैंक अकाउंट में रुपये का लेनदेन भी किया गया है। इससे जुड़े दस्तावेज भी सीबीआई अधिकारियों के पास हैं। हालांकि इन सरकारी अधिकारियों के बैंक अकाउंट में विभिन्न एजेंट किसके कहने पर क्यों रुपये भेजते थे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ दिनों पहले प्राथमिक शिक्षा पर्षद कर्मचारी अर्नव बसु के ससुराल में ईडी ने छापामारी की थी। उसका
मोबाइल और लैपटॉप को ईडी ने जब्त किया था। अब सीबीआई अधिकारी जल्द ही 8 अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब करेंगे।
SSC SCAM : शिक्षा विभाग के 8 अधिकारी हैं सीबीआई के स्कैनर पर
Visited 239 times, 1 visit(s) today