ट्रेन दुर्घटना में बंगाल से 62 लोगों की मौत | Sanmarg

ट्रेन दुर्घटना में बंगाल से 62 लोगों की मौत

आर्थिक सहायता की घोषणा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में मरने वालों में बंगाल से 62 लोग शामिल हैं। शनिवार की तुलना में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। घायल 206 लोगों का इलाज चल रहा है। बंगाल से 73 लोगों का इलाज ओडिशा में चल रहा है तथा 56 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 182 लोगों की पहचान नहीं हो पायी है। रविवार को संवाददाता सम्मेलन में सीएम ममता बनर्जी यह जानकारी दी तथा आर्थिक सहायता की भी उन्होंने घोषणा की। मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये दी जायेगी। इसके अलावा, वे सभी जो दुर्घटना से प्रभावित थे और हालांकि उन्हें चोटें नहीं आईं, लेकिन आघात का सामना करना पड़ा है, बंगाल सरकार उनमें से प्रत्येक को 10,000 रुपये देगी। अगले तीन महीनों के लिए उन्हें चावल, दाल और 2,000 रुपये मासिक की सहायता दी जायेगी। अभी भी कई नहीं मिले हैं। राज्य द्वारा भेजा गया प्रतिनिधिमंडल उन्हें खोजने के लिए वहां काम कर रहा है। सीएम ने कहा कि नवान्न, हावड़ा सहित एकाधिक जगहों पर कंट्रोल रूम खोला गया है तथा डीएम से लेकर अन्य सरकारी अधिकारी​ समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। राज्य सरकार की तरफ से 700 से अधिक यात्रियों को घर वापसी की व्यवस्था की गयी है।

Visited 175 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply