एगरा विस्फोट कांड के 6 दिन बाद भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद | Sanmarg

एगरा विस्फोट कांड के 6 दिन बाद भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद

Fallback Image

एगरा : खादीकुल ब्लास्ट के छह दिन बाद एगरा से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। सहारा क्षेत्र के देशबंधु ग्राम पंचायत के सहारा गांव में स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह खेत के बीच तालाब में 6 बोरी तैरती देखी। एगरा थाने की पुलिस ने जाकर बैग में रखे पटाखे व विस्फोटक बरामद किए। 16 मई को खादीकुल में धमाका हुआ था। सोमवार को विस्फोट स्थल से 20 किमी दूर पटाखे और विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए। एगरा थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि खादीकुल ब्लास्ट से कोई संबंध तो नहीं है।

 

Visited 147 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply