पुलिस कर्मियों को जबरन सिंदूर लगाने के मामले में 6 बीजेपी कार्यकर्ता थाने में पेश

भाजपा कार्यकर्ता चुंचुड़ा थाना जाते हुए
भाजपा कार्यकर्ता चुंचुड़ा थाना जाते हुए
Published on

हुगली : छह बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को जबरन सिंदूर लगाया था। उसी मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए चुंचुड़ा थाना पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वे छह भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को थाने में पेश हुए। गौरतलब है प्रधानमंत्री के "ऑपरेशन सिंदूर" वाले बयान के जवाब में मुख्यमंत्री के पलटवार से नाराज बीजेपी समर्थकों ने गत 30 मई को चुंचुड़ा पीपलपाती मोड़ में विरोध-प्रदर्शन और रास्ता अवरोध किया था। आरोप है कि उस दौरान जब प्रदर्शकारियों को महिला पुलिस हटा रही थी, तब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के माथे और गाल पर जबरन सिंदूर लगा दिया। यह घटना पूरे राज्य में विवाद एवं चर्चा का विषय बन गयी। जिन लोगों को नोटिस दी गयी उनमें हुगली सांगठनिक ज़िले के बीजेपी महासचिव सुरेश साव और महिला मोर्चा की ज़िला सचिव अरूपा सामंत सहित छह लोग शामिल हैं। मंगलवार को ये सभी छह आरोपित थाने में उपस्थित होकर नोटिस के अनुपालन की सूचना दी। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने सिंदूर का अपमान होने के खिलाफ आंदोलन किया था और किसी महिला पुलिसकर्मी को जबरन सिंदूर नहीं लगाया गया।

बीजेपी नेताओं ने कहा कि वे अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल करेंगे। इस संदर्भ में सुरेश साव ने कहा, “पुलिस कह रही थी कि अगर थाने में हाजिर नहीं होंगे तो हमें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसलिए हम नोटिस का पालन करने आ गए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in