

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) में बंगाल के 5 छात्रों ने मारी बाजी। इसे लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर ट्वीट करके उन सभी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस कामियाब उम्मीदवारों की सूची में मेघना चक्रवर्ती (79), सहर्ष कुमार (153), परमिता मालाकार (477), राजदीप घोष (789) और प्रवीण कुमार (837) शामिल हैं। सभी उम्मीदवारों ने सत्येंद्र नाथ टैगोर सिविल सेवा अध्ययन केंद्र से कोचिंग सहायता प्राप्त की थी। पश्चिम बंगाल से अन्य लोग भी हैं, जो अखिल भारतीय परीक्षाओं में सफल हुए हैं, सीएम ने सभी को बधाई दी है और एक्स के माध्यम से कहा कि राज्य सरकार आपके साथ है।