एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत
सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : ओडिशा के बालासोर जिले के करीब बहनागा रेलवे स्टेशन के पास भयावह ट्रेन दुर्घटना में बांसती ब्लॉक के उत्तरमोकाम बेड़िया छरानेखाली के रहने वाले 5 श्रमिकों की मौत हो गई। मृतकों के नाम हरान गायेन, निशिकांत गायेन, दिवाकर गायेन, विकास हालदार और संजय हालदार हैं। हरान, निशिकांत और दिवाकर एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं, तीनों रिश्ते में भाई हैं। तीनों भाई परिवार के भरण पोषण और बच्चों के बेहतर जीवन के लिए काेरोमंडल एक्सप्रेस से आंधप्रदेश में धान छंटाई का काम करने के लिए जा रहे थे। इससे पहले भी वे कई बार जा चुके हैं, लेकिन इस बार काम पर जाते समय रास्ते में भयावह ट्रेन दुर्घटना हो गयी जिसमें उनकी मौत हो गई। ये सभी प्रवासी मजदूर हैं। दुर्घटना में मौत की सूचना गांव में पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस इलाके इलाके में पूरी तरह मातम छा गया है। सभी मजदूर शुक्रवार की सुबह 9 बजे बासंती से निकले थे। इसके अलावा इस ट्रेन में बासंती और गोसाबा के रहने वाले काफी संख्या में लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। यहां यह उल्लेखनीय है कि हावड़ा से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के शुक्रवार की शाम करीब 7.20 बजे मालगाड़ी से टकरासे ट्रेन बेपटरी हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि एक्सप्रेस के मालगाड़ी से टकराने के बाद स्लीपर के 3 कोच छोड़ कर बाकी के डिब्बे पटरी से उतर गए।
क्या कहना है बासंती ब्लॉक के तृणमूल कन्वेनर का : बांसती ब्लॉक के तृणमूल कन्वेनरमंटू गाजी ने सन्मार्ग को बताया कि बांसती और गोसाबा से काफी संख्या में लोग परिवार को बेहतर जीवन देने के लिए आंध्रप्रदेश में काम की तलाश में जाते हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरवन के झरखाली, नफरगंज, जोदीशपुर, चुनाखाली, उत्तरमोकाम बेड़िया, चड़ाविद्या सहित अन्य इलाके के श्रमिक परिवार वहां काम के लिए जाते हैं।
ट्रेन दुर्घटना में बांसती के 5 श्रमिकों की मौत, इलाके में मातम
Visited 163 times, 1 visit(s) today