अगले कुछ दिनों तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में जारी रहेगी बारिश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इस वर्ष मानसून में बारिश लगभग 40 प्रतिशत तक कम हुई जिस कारण ऐसा अनुमान है कि इस वर्ष दुर्गापूजा मेें जमकर बदरा बरस सकते है। पिछले 24 घंटे में शहर में 33.2 मि.मी बारिश हुई है। मालूम हो कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के कारण सोमवार यानी आज भी उत्तर बंगाल से दक्षिण बंगाल तक बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त में कोलकाता में हर दिन हल्की से मध्यम बारिश होगी और रात में बारिश की मात्रा थोड़ी बढ़ सकती है। रविवार को कोलकाता में मुख्य रूप से बादल छाए रहे और दिनभर रूक-रूक कर बारिश होती रही। रविवार का न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक कोलकाता में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि हवा में जलवाष्प के कारण नमी संबंधी परेशानी बढ़ेगी लेकिन बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी। उत्तर बंगाल के कुछ जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में भारी बारिश हो सकती है। मालदा के अलावा उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बंगाल में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में बीच-बीच में बारिश की संभावना है। उन जिलों में बीरभूम, नादिया, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, कोलकाता और पूर्व मिदनापुर शामिल हैं।
रविवार दिनभर हुई बारिश से परेशान हुए राहगीर
रविवार को हुई बारिश के बाद शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। जहां-तहां जलभराव के चलते वाहन चालक व राहगीर परेशान रहे। वहीं शिवभक्त कांवड़िये भी जलभराव के बीच से होकर गुजरे। मालूम हो कि रविवार सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे। बीच-बीच में बारिश भी होती रही। दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस बीच सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। जलभराव के चलते आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
Durga Puja 2023 : इस साल दुर्गा पूजा में कुछ ऐसा रहेगा माैसम का हाल
Visited 11,548 times, 1 visit(s) today