सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : हावड़ा में सड़क हादसे में एक साथ तीन दोस्तों की मौत हो गई। घटना शनिवार रात हावड़ा के श्यामपुर की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान शांतनु हाती (18), विजय हाती (19) और कुंतल दास (18) के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार शनिवार रात श्यामपुर में वे तीनों एक परिवार में आयोजित कालीपूजा में शामिल हुए थे। वे शनिवार की रात श्यामपुर स्थित ढाब्जा से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रात करीब 2 बजे कालियामोड़ के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार तीन युवक सड़क पर गिर पड़े। तीन की मौके पर ही मौत हो गई।
Visited 280 times, 1 visit(s) today