जेयू के 10 स्थानों पर लगाये जायेंगे 26 सीसीटीवी | Sanmarg

जेयू के 10 स्थानों पर लगाये जायेंगे 26 सीसीटीवी

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में सीसी कैमरे लगाने का काम जल्द शुरू होगा। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कैमरों की जिम्मेदारी एक बाहरी एजेंसी को दी है। विश्वविद्यालय परिसर व हॉस्टल के विभिन्न स्थानों में कुल 10 क्षेत्र इसके लिये चिह्नित किये गये हैं जहां कैमरे लगाए जाएंगे। अधिकारियों ने फिलहाल कुल 26 सीसी कैमरे का ऑर्डर दिया है। गत 9 अगस्त को जादवपुर विश्वविद्यालय के मेन हॉस्टल में नदिया के एक छात्र की मौत के बाद से परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की जा रही है। आरोप है कि यूनिवर्सिटी में कहीं भी सीसी कैमरा नहीं होने से वहां नियमों का पालन नहीं हो पाता है। ऐसे में जादवपुर के नए अंतरिम वीसी बुद्धदेव साव ने पदभार संभालते ही घोषणा की कि विश्वविद्यालय में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे।
इन जगहों पर लगाये जायेंगे सीसी कैमरे
परिसर के गेट नंबर 1 से 5 तक 10 सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही गाड़ी की निगरानी के लिए 2 एएनपीआर कैमरे भी लगाए जाएंगे। मालूम हो कि गेट नंबर 1, 2 और 3 पर दो सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। गेट नंबर 4 व 5 पर 2-2 सीसी कैमरे के साथ एक-एक एएनपीआर कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही हॉस्टल में 11 सीसी कैमरे और 3 एएनपीआर कैमरे लगाए जा रहे हैं। मेन हॉस्टल में 2 सीसी कैमरे और एक एएनपीआर कैमरा लगाया जाएगा। गर्ल्स मेन हॉस्टल में तीन सीसी कैमरे लगेंगे। दूसरे परिसर के मुख्य गेट और कैब गेट पर दो-दो सीसी कैमरे और एक-एक एएनपीआर कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा दूसरे कैंपस के ब्वॉयज हॉस्टल में 2 सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। कुलपति ने कहा, सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता और महत्व को देखते हुए परिसर में ‘रणनीतिक बिंदुओं’ की पहचान की गई। उन रणनीतिक बिंदुओं पर सीसी कैमरे लगाने का काम शुरू हो रहा है।
गौरतलब है कि जादवपुर में पहले भी कई बार सीसी कैमरे लगाने की कोशिश हुई थी, लेकिन छात्रों के एक वर्ग ने इस निगरानी का बार-बार विरोध किया। यहां तक ​​कि कुछ विश्वविद्यालय प्रोफेसरों ने भी अतीत में निगरानी का विरोध किया है। आरोप है कि हॉस्टल में सीसीटीवी होता तो उस रात छात्र के साथ क्या हुआ था, यह आसानी से पता चल जाता।

Visited 44 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर