हुगली: देवों के देव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए 20 लाख से अधिक भोले बाबा के भक्त तारकेश्वर मंदिर पहुंचे। सावन माह के चौथे व आखिरी सोमवार को तीर्थयात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ नियंत्रण करने में पुलिस के पसीने छूट गए।
तारकेश्वर थाना प्रभारी तन्मय बाग ने बताया कि 30 श्रद्धालु अस्वस्थ हो गए, जिन्हें तुरंत बाइक एम्बुलेंस की मदद से तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। करीब 8 बच्चे गुम हो गए थे, माइक से अनाउंस कर बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। रात भर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन सहित पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर निगरानी करते रहे।
रविवार की रात 10 बजे भीड़ उमड़ने लगी और सोमवार को शाम 7 बजे तक यह क्रम चलता रहा। डीआईजी (बर्दवान रेंज) श्याम सिंह और एडीजी (ईस्टर्न जोन) अशोक प्रसाद ने दौरा किया। सिंगुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदीप्त साधुखां ने बताया कि भारी भीड़ के कारण 6 बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए थे। उन्हें सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया।
हरिपाल थाना प्रभारी अरूप मंडल ने बताया कि तीर्थयात्रियों को परेशान और चोरी करने के आरोप में 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। वैद्यवाटी के घाटों से तारकेश्वर मंदिर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पहले से ही चौकस था। चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी रात को गश्त लगते दिखे।
सक्रिय रहीं संस्थाएं
भारी संख्या में कांवड़ियों ने श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति, हावड़ा के दासपाड़ा दालपट्टी सेवा समिति, विश्वनाथ सेवा समिति ट्रस्ट, नटराज सेवा संघ, काशी विश्वनाथ सेवा समिति, हनुमान परिषद, मानव सेवा समिति, शिव सेवा समिति सहित अन्य संस्थाओं में विश्राम किया और निःशुल्क भोजन ग्रहण किया।