

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत दांतन थाना की पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर एक महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार अभियुक्त युवकों ने कई महिलाओं के साथ प्रेम संबंध बनाया था और इस दौरान अश्लील वीडियो भी उतारी थी। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर अभियुक्त युवक रुपये देने के लिए महिलाओं को ब्लैकमेल भी करते थे। बदनामी से बचने के लिए कुछ महिलाओं ने अभियुक्तों को रुपये भी दिए, लेकिन अभियुक्तों की इस ब्लैकमेलिंग तंग आकर साहस जुटाते हुए एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने सोमवार को 2 युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने महिलाओं को ब्लैकमेल करने की बात को स्वीकार कर लिया है। संबंधित धाराओं के तहत मामला नामजद कर पुलिस ने गिरफ्तार युवकों का कोर्ट चालान कर दिया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर ब्लैकमेलिंग के इस धंधे में शामिल बाकी अभियुक्तों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।